Msg as received forwarded👇🏻
” प्रिय उपभोक्ता भाईयो/ बहनों: अत्यधिक गर्मी के कारण विद्युत की डिमांड अप्रत्याशित रूप से विगत वर्ष इसी अवधि की तुलना में लगभग ६५% बढ़ गई हैं। विद्युत डिस्ट्रीब्यूशन प्रणाली ओवर लोड चल रही है। ऐसे में कभी कभी सिस्टम ओवर लोड पर ट्रिप हो रहा है अथवा सिस्टम को सुरक्षित रखने हेतु आधे से एक घंटे की रोस्टरिंग करनी पड़ सकती है। विद्युत विभाग के लाइन कर्मचारी एवम इंजीनियर रात दिन काम कर रहें हैं तथा आप उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति देने का प्रयास कर रहे हैं। ४८ डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर में भी लोहे के पोल पर चढ़ कर लाइन ठीक कर रहे हैं।आप सभी से अनुरोध है कि इस क्रिटिकल समय में हमारा सहयोग करें। फॉल्ट होने पर अथवा रोस्टरिंग होने पर थोड़ा धैर्य रखें। आवश्यक होने पर १९१२ अथवा विद्युत उपकेन्द्र पर जानकारी लेने हेतु फोन करें। लाइन स्टाफ को फोन करने से बचें,जिससे वह जल्दी फॉल्ट ठीक कर आपूर्ति बहाल कर सके तथा सुरक्षित भी रहे। हम सभी आप ही के परिवार के हैं। ओवरलोडिंग कम करने में हमारी मदद करे:
(१) अपने घर के सभी विद्युत उपकरण एक साथ न चलाएं
(२) सबमर्सिबल पंप, वाशिंग मशीन,प्रेस इत्यादि उपकरण का प्रयोग सुबह ६.०० से ९.०० बजे के बीच करें।
(३) एसी की टेप्रेचर सेटिंग २४ डिग्री रखें तथा टाइमर को भी सेट करें।
(४) एनर्जी एफिशिएंट विद्युत उपकरणों का प्रयोग करें।
(५) विद्युत वायरिंग ठीक रखें एवम अर्थिंग की जांच कर ठीक करा लें।
(६) मात्र सजावट/ दिखावे के लिए विद्युत की फिजूल खर्ची न करें।
(७) जब तक विद्युत प्रणाली ओवरलोड चल रही है यथा संभव परिवार के सदस्य आवास के कम से कम कमरों का प्रयोग करें, जिससे
चालू एसी की संख्या कम रहे।
..विद्युत विभाग द्वारा जन हित में जारी अपील..”